Join Our WhatsApp Group for Latest Updates.  Join Now!

Google Pay Par Account Kaise Banaye | Google Pay पर Account कैसे बनाएं

क्या आप भी जानना चाहते है कि Google Pay Par Account Kaise Banaye in Hindi या Google Pay Me Account Kaise Banaye है तो यह आर्टिकल आप के लिए हैं।

इस आर्टिकल को अगर आप पूरा पढ़ लेते हैं तो आपके जितने भी Doubts है या जितने भी सवाल है जैसे कि Google Pay Account Kaise Banaye in hindi और Google Pay ऐप से जुड़े सभी सवालों के जबाब मिल जाएंगे ।

Google Pay Par Account Kaise Banaye in Hindi | Google Pay पर Account कैसे बनाएं
Google Pay Par Account Kaise Banaye in Hindi | Google Pay पर Account कैसे बनाएं

आप लोगों को बता दे कि इस आर्टिकल को लिखने से पहले मैं खुद भी इस एप्लिकेशन का यूज कर रहा हूं हमनें इस पर अकाउंट भीं बनाया है, इससे काफ़ी सारे Transactions भीं किया हैं। Google Pay App को हम काफी लम्बे समय से यूज करते आ रहे हैं। इस आर्टिकल को हम इस लिए लिख रहे हैं। ताकि आपको लोगों को Google Pay पर Account कैसे बनाएं के बारे में हर एक जानकारी आपको मिल सकें। तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि Google Pay Account कैसे बना सकते है।



Google Pay Par Account Kaise Banaye in Hindi 

Google Pay पर Account बनाने के लिए काफ़ी सारी चीजों का ध्यान रखना होता है तभी आपका Google Pay पर Account बना पाता है।

Google Pay पर Account बनाने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  • सबसे पहले आपको Google Playstore या App Store में जाना होगा और Google Pay ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। 
  • Download करने के लिए हमनें नीचे एक डाउनलोड का बटन दिया है उस पर Click करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Download होने के बाद Install पर क्लिक करना होगा। 
  • फिर Google Pay App को Open करें। 
  • जब ऐप्स को Open करेंगे तो Mobile Number डालने को कहेगा यहां पर आपको वही मोबाईल नंबर डालना है जो कि Bank Account में लिंक हो।
  • Mobile Number डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
  • अब अपना Email ID डाले पर ध्यान रहें आपको वही Email ID डालनी है जिसमें आपकी Age (उम्र) 18 साल से ज्यादा हों।
  • फिर आपके मोबाईल नंबर पर OTP जाएगा उस OTP को Fill करें या फिर Google Pay Automatically उसको Fill कर देगा ।
  • इसके बाद आपको अपना Google Pay Secure करने के लिए कहा जिसमे आप अपने Home Screen का Lock लगा सकते हैं या फ़िर आप अलग से भी बना सकते है।
  • अब Continue पर क्लिक करेगा फिर आपसे Permission मगेगा जहा पर आपको Allow पर क्लिक करना होगा।


अब आपका Account Sucessfully बन चुका हैं।

ये भी पढ़ें:-

 

Google Pay पर Bank Account कैसे Add करें?

Google Pay पर Bank Account जोड़ने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

 

  • सबसे पहले Google Pay ऐप को Open करें
  • Right Side में सबसे ऊपर आपको Profile करके एक Option होगा उस पर क्लिक करेगा।
  • फिर Setting पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।
  • अब Payment methods वाले Option पर क्लिक करें।
  • फिर Add Bank Account वाले Option पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक Bank की Lists आ जाएंगी, उसमें से अपना Bank चुने जिस भी Bank में आपका Account है।
  • फिर Bank चुनने के बाद Permissions को Allow कर दें।
  • इसके बाद आपका mobile number दिखाया जाएगा और bank के साथ verify करने के लिए कहा जाएगा। 
  • उसके बाद अब Send SMS वाले Option पर क्लिक करें। 
  • अब यह आपका bank account verify करेगा। Verify होने के बाद Continue वाले Option पर क्लिक करें। 
  • अब अपने Bank के ATM Card के अंतिम (आखरी) के 6 digits डालें। 
  • फिर अब ATM Card की Expiry Date डालें।
  • अब Next के icon पर क्लिक करें।
  • फिर आपसे PIN बनाने को कहा जाएगा तो अब Create PIN पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपके फोन पर Bank की तरफ से एक OTP आएगा, उसे Enter करें। OTP डालने के बाद अपना 6 नंबर का UPI PIN डाले जो आप अपना PIN बनाना चाहते हो ( इस UPI PIN को याद रखें, जब भी आप Google Pay से कोई भीं Transactions करेंगे तो यह PIN आपसे पूछा जायेगा)। 
  • उसके बाद में UPI PIN डालने के बाद Done पर क्लिक करें और Confirm करने के लिए दोबारा वही PIN डालें।
  • फिर Done पर क्लिक करें अब आपका Bank Account Add हो चुका है।

अब आप अपना Google Pay इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि अब आप Google Pay Account पूरी तरह तैयार हो चुका है कोई भी Transactions (लेन-देन) करने के लिए।

Telegram Group Join Now
Instagram Page Join Now
YouTube Channel Join Now

ये भी पढ़ें:-

 

गूगल पे पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?

गूगल पे पर नया अकाउंट बनाने के लिए काफ़ी सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना नया गूगल पे अकाउंट बना सकते हैं। गूगल पे का नया अकाउंट बनाने से जुडे हुए सभी स्टेप्स निम्नलिखित हैं- 


  • पहले आपको गूगल प्लेस्टोर में जाना होगा और गूगल पे ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। 
  • डाउनलोड करने के लिए हमनें नीचे एक डाउनलोड का बटन दिया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड होने के बाद यह ऑटोमेटिकली इंस्टॉल होने लगेगा। 
  • फिर गूगल पे ऐप्स को ओपन करें। 
  • जब ऐप्स को ओपन करेंगे तो मोबाइल नंबर डालने को कहेगा यहां पर आपको वही मोबाईल नंबर डालना है जो कि आपके बैंक अकाउंट में लिंक(जुड़ा) हो।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद नेक्सट पर क्लिक करें।
  • अब अपना ईमेल आईडी डाले पर ध्यान रहें आपको वही ईमेल आईडी डालनी है जिसमें आपकी Age (उम्र) 18 साल से ज्यादा हों।
  • फिर आपके मोबाईल नंबर पर OTP जाएगा उस OTP को भरना है या फिर गूगल पे ऑटोमेटिकली उसको Fill कर देगा ।
  • इसके बाद में आपको अपना गूगल पे ऐप्स को सिक्योर करने के लिए कहा जिसमे आप अपने होम स्क्रीन का लॉक लगा सकते हैं या फ़िर आप अलग से भी बना सकते है।
  • अब Continue पर क्लिक करेगा फिर आपसे परमिशन मगेगा जहा पर आपको Allow पर क्लिक करना होगा।

अब आपका गूगल पे अकाउंट सफलता पूर्वक बन चुका हैं।

क्या गूगल पे सेफ हैं?

Google Pay की सेफ़्टी की तो आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये एप्लीकेशन गूगल कम्पनी का है जो कि काफ़ी बड़ी कम्पनी है तो वो कभी नहीं चाहेंगे की उनके कस्टमर के साथ किसी भी तरह का फ्रॉड हो। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मैं और मेरे कुछ फैमिली, फ्रेंड्स भी यूज करते है लेकिन आज तक उनके साथ कुछ भी नही हुआ है।


गूगल पे में हम कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं?

गूगल पे ने तो अभी तक यह नहीं बताया हैं कि आप कितने बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं लेकिन जहा तक हमे पता है कि यहां पर आप 5 से 6 अकाउंट जोड़ सकते हैं।

क्या गूगल पे मोबाइल बैंकिंग हैं ?

जी हां, गूगल पे एक मोबाइल बैंकिंग ऐप्स हैं। जहां से आप काफ़ी सारे काम कर सकतें है जैसे मोबाइल रिचार्ज, बिल, मनी ट्रांसफर आदि।

गूगल पे वेरिफिकेशन में कितना समय लगता है?

गूगल पे वेरिफिकेशन करने में ज्यादा समय नहीं लगाता है अगर आपका कोई भी चीज गलत नहीं है जैसे कि मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट। अगर सभी चीज़े सही होती है तो आपका वेरिफिकेशन दस से पंद्रह सेकेंड में हो जायेगा।

गूगल पे कैसे चालू करते हैं?

अगर आप गूगल पे को चालू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Play Store से गूगल पे को इंस्टॉल करना पड़ेगा और अकाउंट बनाना पड़ेगा तभी आप इसे चालू कर पाएंगे।

गूगल पे कितना सेफ हैं?

गूगल पे एप्लीकेशन को काफ़ी ज्यादा सेफ माना जाता है। क्योंकि ये एप्लीकेशन गूगल कम्पनी की और से लांच किया गया है इसलिए इसकी सेफ़्टी पर हम विश्वास कर सकते हैं। 

क्या गूगल वॉलेट कोई शुल्क लेता है?

जी नहीं, अभी तक तो जो जानकारी हमें मिली है गूगल पे की ओर से एंड कस्टमर की ओर से तो अभी तक उनसे कोई भीं चार्ज नहीं लिया गया हैं। तो हम कह (मान) सकते हैं कि गूगल पे वॉलेट कोई भी शुल्क नहीं लेता हैं।


बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे कैसे बनाएं?

अगर बात कि जाए बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे बनाने की तो आप यहां पर अकाउंट तो बना लेंगे। लेकिन जब आप यहां पर बैंक अकाउंट जोड़ेंगे तब यहां पर आपसे आपका एटीएम का लास्ट छः अंक पूछा जायेगा अगर आप अपना एटीएम कार्ड का लास्ट छः अंक नही डालेंगे तो आप यहां से कोई भी Transactions (लेन-देन) नहीं कर पाएंगे।


गूगल पे के नुकसान क्या है?

गूगल पे का वैसे तो कोई भी नुकसान नहीं है क्योंकि मैं इसे काफी लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहा है और मुझे कोई भी नुकसान नहीं हुआ है बल्कि मुझे इसे फायदा ही हुआ है।


क्या मुझे बिना बैंक अकाउंट के गूगल पे पर पैसे मिल सकते हैं?

जी नहीं, आपको गूगल पे पर पैसे नही मिल सकता है अगर आपके पास बैंक अकाउंट नही जुड़ा है।


क्या मैं गूगल पे में क्रेडिट कार्ड जोड़ सकता हूं?

जहां तक मुझे पता है कि अभी सायद गूगल पे ने क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन नहीं दिया है।


क्या मैं आईफोन पर गूगल पे का उपयोग कर सकता हूं 

जी हां, आप गूगल पे का उपयोग अपने आईफोन मोबाइल में भी कर सकते हैं अगर आपके पास आईफोन मोबाइल है तो।

FAQ


बिना एटीएम कार्ड के गूगल पे कैसे बनाएं?

बिना एटीएम कार्ड के आप गूगल पे पर अकाउंट तो बना लेंगे, लेकिन आप कोई भी पेमेंट (लेन-देन) नहीं कर पाएंगे।

क्या गूगल वॉलेट कोई शुल्क लेता है?

गूगल पे कोई भी वॉलेट शुल्क नहीं चार्ज करता है।

क्या गूगल पे सेफ हैं?

जी हां, गूगल पे काफ़ी ज्यादा सेफ माना जाता है और मैं भी काफी लम्बे समय से इस्तेमाल कर रहा हूं।

गूगल पे कितना सेफ हैं?

गूगल पे काफ़ी ज्यादा सेफ माना जाता है क्योंकि यह एप्लिकेशन गूगल कम्पनी का है।

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं कि Google Pay Par Account Kaise Banaye in Hindi या Google Pay Me Account Kaise Banaye से जुड़े हुए सभी सवालों के ज़बाब आपको मिल गए होंगे।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिससे वो लोग फिर इस आर्टिकल को पढ़ सके और इसे बताई गई जानकारी से अपना Google Pay Account बना सकें।

 

My Name is Ghanshyam Verma. I am Founder and Author of TechnoGhanshyam. Here you can learn many things like Blogging, Make Money, Technology etc.

Post a Comment