Join Our WhatsApp Group for Latest Updates.  Join Now!

Facebook Par Name Kaise Change Kare in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Facebook Par Name Kaise Change Kare या Facebook Par Apna Name Kaise Change Kare वो भी अपने मोबाइल या लैपटॉप से तो यह लेख आपके लिए हैं।

यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ लेंगे तो आपके मन में जितने भी सवाल हैं फेसबुक पर नाम बदलने से जुडे हुए उन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

Facebook Par Name Kaise Change Kare | Facebook पर नाम कैसे Change करें | Facebook पर अपना नाम कैसे बदलें

इस लेख को शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि इस विषय पर कुछ रिसर्च की है और हमने भी कुछ फेसबुक प्रोफ़ाइल बनाई है और उनका नाम चेंज किया है तभी हम यह लेख लिख रहे हैं। जिससे आप लोगों तक फेसबुक पर नाम बदलने की सही विधि पता चले, जिससे आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।


Facebook Par Name Kaise Change Kare

फेसबुक पर नाम बदलने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं, जिसको स्टेप बाई स्टेप फॉलो करके आप अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम बदल सकतें हैं।

  1. सबसे पहले आपको फेसबुक एप्लीकेशन को Open करना है और सेटिंग पर जाना है।
  2. फिर वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा Profile Setting करके उस पर जाना है।
  3. Profile Setting पर जानें के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Name करके उस पर जाना है।
  4. Name वाले ऑप्शन पर जानें के बाद, नया पेज खुलेगा जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, First Name, Middle Name और Last Name करके वहा पर आपको अपना नाम सही-सही भर देना है।
  5. उसके बाद वहां पर आपको एक Review Change करके एक Button दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  6. उसके बाद में आपको Back आ जाना है और फेसबुक ऐप को बंद करके फिर से खोलना है।
  7. अब आपके फेसबुक का नाम तुरंत बदल जायेगा या फिर वो साठ दिनों का टाइम लेगा और उसके अंदर कभी भी आपके प्रोफ़ाइल का नाम बदल सकता हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Page Join Now
YouTube Channel Join Now


Facebook Par Name Kaise Change Kare Laptop से 

अगर आप फेसबुक का नाम अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से बदलना चाहते हैं तो आप वहा से भीं चेंज कर सकते हैं लेकिन उसका प्रोसेस थोड़ा सा अलग होता है। लैपटॉप या कंप्यूटर से फेसबुक पर नाम बदलना आसान नहीं होता है जितना आसान मोबाइल से होता है।

लैपटॉप और कंप्यूटर से फेसबुक प्रोफाइल का नाम बदलने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं-

  1. सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है जैसे कि गूगल क्रोम या इन्टरनेट ब्राउज़र। 
  2. फिर आपको Facebook.com सर्च करना है और Facebook.com वेबसाइट पर चले जाना है।
  3. उसके बाद में आपको वहा पर अपना फेसबुक पेज को लॉगिन कर लेना है और सेटिंग पर जाना है।
  4. फिर वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा प्रोफ़ाइल सेटिंग करके उस पर जाना है।
  5. प्रोफ़ाइल सेटिंग पर जानें के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा नेमकरके उस पर जाना है।
  6.  नेम वाले ऑप्शन पर जानें के बाद, नया पेज खुलेगा जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, First Name, Middle Name और Last Name करके वहा पर आपको अपना नाम सही-सही भर देना है।
  7. उसके बाद वहां पर आपको एक Review Change करके एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  8. उसके बाद में आपको Back आ जाना है और फेसबुक ऐप को बंद करके फिर से खोलना है।
  9. अब आपके फेसबुक का नाम तुरंत बदल जायेगा या फिर वो साठ दिनों का टाइम लेगा और उसके अंदर कभी भी आपके प्रोफ़ाइल का नाम बदल सकता हैं।


ये भी पढ़ें:-


Facebook Lite से Facebook Par Name Kaise Change Kare

Facebook Lite से अपना नाम बदलने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं, जिसका उपयोग करके आप अपने फेसबुक का नाम बदल सकतें हैं।

  1. सबसे पहले आपको FB Lite एप्लिकेशन को ओपन करना है और अगर FB Lite एप्लिकेशन इंस्टॉल नहीं है तो उसे इंस्टॉल कर लेना है।
  2. उसके बाद में आपको Setting पर जाना है।
  3. फिर वहां पर एक ऑप्शन दिखेगा प्रोफ़ाइल सेटिंग करके उस पर जाना है।
  4. प्रोफ़ाइल सेटिंग पर जानें के बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Name करके उस पर जाना है।
  5. Name वाले ऑप्शन पर जानें के बाद, नया पेज खुलेगा जहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे, First Name, Middle Name और Last Name करके वहा पर आपको अपना नाम सही-सही भर देना है।
  6. उसके बाद वहां पर आपको एक Review Change करके एक Button दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
  7. उसके बाद में आपको Back आ जाना है और फेसबुक ऐप को बंद करके फिर से खोलना है।
  8. अब आपके फेसबुक का नाम तुरंत बदल जायेगा या फिर वो साठ दिनों का टाइम लेगा और उसके अंदर कभी भी आपके प्रोफ़ाइल का नाम बदल सकता हैं।


FAQ

Facebook पर अपना नाम कैसे Change करें?

फेसबुक ऐप खोलो फिर सैटिंग पर जाओ, उसके बाद प्रोफाइल सेटिंग, फिर नाम वाले ऑप्शन पर जाओ, फिर वहां पर अपना नाम टाइप करें और Review Change पर क्लिक करें।

क्या हम मोबाइल से फेसबुक पर का नाम बदल सकतें हैं?

जी हां, आप फेसबुक पर अपना नाम अपने मोबाइल फोन से बदल (Change) सकते हैं।

क्या FB Lite से फेसबुक पेज का नाम बदल सकतें हैं?

जी हां, आप FB Lite एप्लिकेशन से भी अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम बदल सकतें है।


ये भी पढ़ें:-

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है कि आपके मन मे जितनी भी सवाल थे Facebook Par Apna Name Kaise Change Kare करें और इससे जुडे हुए उन सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न हैं तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको रिप्लाई जरुर देंगे और उसका उत्तर भी देंगे।

My Name is Ghanshyam Verma. I am Founder and Author of TechnoGhanshyam. Here you can learn many things like Blogging, Make Money, Technology etc.

Post a Comment